विद्यालयों का ताला तोड़कर बर्तन व नकदी सहित हजारों की संपत्ति चोरी

-राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल में ताला तोड़कर चोरी का किया गया प्रयास
न्यूज वाणी ब्यूरो
चैडगरा/फतेहपुर। प्राथमिक व जूनियर विद्यालय का ताला तोड़कर मिड-डे-मील बनाने के बर्तन व नकदी सहित हजारों की संपत्ति चोरी वही राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में रात को अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय प्रथम का ताला तोड़ दिया और मिड डे मील बनाने के बर्तन चोरी कर ले गए। वही चोरों ने गांव के ही जूनियर हाईस्कूल के ऑफिस का ताला तोड़कर अलमारी से 1365 नगद व जरुरी कागजात चोरी कर ले गए। सुबह जब शिक्षक और चिकित्सक मौके पर पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी मिली जिसके चलते हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एनके नागर मौके पर पहुंचे और प्राथमिक विद्यालय प्रथम तथा जूनियर हाई स्कूल केस चोरी तथा होम्योपैथिक अस्पताल व प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में चोरी के प्रयास मामले की गहनता से जांच किया। बताते चलें कि क्षेत्र में पिछले कई माह से लगातार विद्यालयों में ताला तोड़कर चोरी हो रही है। जिसके चलते लोगों में नाराजगी का माहौल बना रहता है। खासकर शिक्षकों में ज्यादा नाराजगी का माहौल है। शिक्षकों ने बताया कि प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में हफ्ते 10 दिन में कहीं न कहीं चोरी हो जाती है। जिसके चलते गैस सिलेंडर बर्तन और नकदी चोरी हो जाती है। पुलिस से कई बार शिकायत के बाद भी अभी तक चोरी की घटनाओं में लगाम नहीं हो पा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.