खागा के सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयीं 136 शिकायतें

– 15 का मौके पर किया गया निस्तारण
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। सम्मूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा के सभागार में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
तहसीलदार ने कहा कि जिन विभागों के कार्यालयाध्यक्षो के पिछली तहसील दिवस के लम्बित प्रार्थना पत्रो को शासनकी मंशा के अनुरूप एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करके शिकायतकर्ता को सूचित करें। शिकायतकर्ता रामस्वरूप सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ग्राम ब्रह्मणपुर, विकास खंड विजयीपुर ने लेखाधिकारी (शिक्षा विभाग) की शिकायत प्रार्थनपत्र के माध्यम से की कि प्रार्थी मानसिक रूप से स्वास्थ नही है। कई बार पेन्शन संशोधन के प्रार्थना पत्र दिया परंतु संसोधन नही हुआ। आज समाधान दिवस में प्रार्थी का प्रार्थना पत्र का निस्तारण संबंधित अधिकारी द्वारा किया गया। आज के समाधान दिवस में 136 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसके सापेक्ष 15 का संबंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प के माध्यम से 20 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गए। आयुष आपके द्वार में त्वचा रोग, सांध्यवाद, ज्वार, प्रतिस्य, हृदय रोग, कमजोरी, अम्ल पित्त आदि रोगों के 102 मरीजो का चेकअप करके दावा का वितरण किया गया। पूर्ति विभाग द्वारा नए 05 राशन कार्ड एवं 10 संसोधन हेतु आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमाकान्त पांडेय, पीडी अशोक कुमार निगम, जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह, उप कृषि निदेशक अनिल कुमार पाठक, जिला पूर्ति अधिकारी अन्जनी कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह, एसओसी चकबन्दी, अधिशाषी अभियंता नलकूप, पीडब्ल्यूडी, थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.