न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। माता पिता की सेवा से जीवन का उद्धार होता और पुण्य की प्राप्ति भी होती है। यह बात अमौली ब्लाक के बाबई गांव स्थित महा महेश्वर धाम में चल रहे पंडित राम दुलारे स्मारक परिसर में चल रहे पांच दिवसीय रूद्र महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन वृंदावन से पधारे राघव महाराज ने कहा।
उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण सभी महा पुराणों में श्रेष्ठ है। कहां की श्रीमद्भागवत कथा सुनने और उसके चिंतन करने मात्र से जीवन का उद्धार हो जाता है। बताते चलें कि बाबई गांव के महा महेश्वर धाम पर वतन की रक्षा के लिए सन 1965 में भारत पाकिस्तान के युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए दुश्मनों के तीन टैंकर को ध्वस्त करने वाले पंडित राम दुलारे तिवारी की याद में कथा का आयोजन चल रहा है। कार्यक्रम में संगीतमय भागवत कथा से श्रद्धालुओं को रसपान कराया गया भागवताचार्य गोकर्ण महाराज के रोचक प्रसंग सुनाए भगवान के विभिन्न अवतारों के प्रश्नों के बारे में चर्चा की उन्होंने इस बात को भी बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण की रचना करने की क्यों आवश्यकता पड़ी परीक्षित महाराज की जन्म की कथा को विस्तार से सुनाया साथ में अनुराग जी संत सुखदेव भगवान के जन्म की वृतांत कथा भी सुनाई और सृष्टि का वर्णन भी किया कार्यक्रम में महेश्वर रानी देवी ओमप्रकाश तिवारी कीर्ति देव तिवारी कृष्णा तिवारी अनुपम मिश्रा मयंक रमेश जनार्दन सहित कई लोग उपस्थित रहे।