सत्तर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में घूमा तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता रथ

– सौ मीटर की परिधि में तम्बाकू से बने उत्पाद का सेवन व बिक्री कानूनन अपराध
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। ताम्बकू से बने उत्पादों से दूर रहने एवं उसके सेवन से छात्र-छात्राओं को बचाने के लिए आर्गनाइजेशन द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिले के सत्तर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता रथ घूमा। जिसमें छात्र-छात्राओं को तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बाबत जागरूक करने का काम किया। बताया गया कि सौ मीटर की परिधि में तम्बाकू से बने उत्पाद का सेवन एवं बिक्री कानूनन अपराध है।
जनपद के समस्त विकास खण्डों में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कठपुतली नाटक, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली आदि के जरिये स्कूली बच्चों को वल्र्ड वेलफेयर आर्गनाइजेशन के अनुभवी कलाकारों, विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गयी। प्रतिभागी छात्रों को शील्ड, मोमेन्टों, प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया। तम्बाकू व उससे बने उत्पादों का कभी सेवन न करें और किसी और को भी सेवन न करने देने का संकल्प छात्रों एवं शिक्षकों को दिलाया। विद्यालयों में प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में विद्यालयी तम्बाकू नियंत्रण कमेटी का भी गठन किया गया। प्रत्येक विद्यालय के गेट पर दो-दो तम्बाकू नियंत्रण स्टीकर भी लगाये गये। जिसमें विद्यालयों के सौ मीटर की परिधि में तम्बाकू से बने उत्पादों का सेवन एवं बिक्री करना कानून अपराध की जानकारी दी गयी। समस्त प्रधानाचार्यों ने आर्गनाइजेशन के जागरूकता अभियान की जमकर प्रशंसा की। विशेषकर तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली प्राण घातक बीमारी कैंसर, टीबी, स्वांस रोग, हृदय रोग की जानकारी आर्गनाइजेशन द्वारा दी गयी। उससे छात्र जीवन से ही तम्बाकू उत्पादों का कभी भी सेवन न करने का प्रभाव छात्रों पर पड़ने पर धन्यवाद दिया। संस्था के अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने सभी का आभार भी प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.