– पर्यवेक्षकों के अलावा सचल दस्तो व सेक्टर मजिस्ट्रेट रहे निगरानी में
– दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण होने पर अफसरों से ली राहत की सांस
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा के प्रथम दिन काफी गहमा गहमी का माहौल रहा। प्रथम पाली की सुबह आठ बजे से शुरू होकर 11 बजकर 15 मिनट तक चली। जबकि इंटरमीडियट में द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होकर 5 बजकर 15 मिनट पर सम्पन्न हुई। दोनों ही पालियों में हिंदी का पर्चा सकुशल सम्पन्न होने पर प्रशासन ने रहत की सांस ली। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराये जाने के लिये शासन की सख्ती पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अफसरों ने सीसीटीवी कैमरों व वाइस रिकॉर्डर के साथ वेब कास्टिंग राउटर से लैस 109 विद्यालयो को ही केंद्र बनाया गया। हाईस्कूल परीक्षा में 37730 व इंटरमीडियट में 28795 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है। परीक्षा के शुरू होते ही पर्यवेक्षक समेत स्टेटिक मजिस्ट्रेट की गाड़ियां परीक्षा केंद्रों की टोह लेने के लिये दौड़ने लगी जो दूसरी पाली की समाप्ति तक निरन्तर केंद्रों का दौरा करती रही। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिये जिले को 13 सेक्टरों में बांटा गया है। बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे छात्र छात्राओं को एडमिट कार्ड दिखाने के बाद विद्यालय में संघन तलाशी के बाद भी प्रवेश दिया गया। जबकि परीक्षा के दौरान विद्यालय में सचल दस्तों द्वारा भी परीक्षार्थियो की निगरानी की जाती रही। केंद्रों के बाहर खाकी पहरे में तैनात रही। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिये उप जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह समेत जिला प्रशासन के अन्य अफसर भी निरन्तर भ्रमण करते रहे। दोनों पालियों की परीक्षा नकलविहीन समाप्त होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।