न्यूज वाणी ब्यूरो/अनुराग अग्रवाल
शाहजहांपुर। नगर के प्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शमशुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह का 185 वाँ सालाना उर्स का कार्यक्रम सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियाँ ने जारी कर रजाकारों को उर्स की तैयारियाँ मुकम्मल करने के निर्देश दिये है। शाह का सालाना उर्स 7 मार्च से शुरू होकर 09 मार्च तक होगा। इस बार भी उर्स शरीफ का प्रोग्राम फैसबुक एवं यूटीयूब पर ऑनलाइन दिखाया जाएगा।
मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित दरगाह हजरत सैयद शाह शमशुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स शरीफ की तैयारियों को लेकर सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने खानकाह पर रजाकारो (कार्यकर्ताओं) की बैठक करते हुए निर्देश दिये कि सभी लोग उर्स की तैयारियों शुरू कर दे और अपनी दी गयी जिम्मेदारी को निभाये। सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमिया ने बताया कि सालाना उर्स शरीफ 07 मार्च से प्रारम्भ होगा। जिसमें प्रथम दिन रात में मिलाद शरीफ होगी। 8 मार्च रात 9 बजे से जलसा ईदमीलादुन्नबी होगा। जिसमें सैयद बादशाह हुसैन मियां वास्ती बिलग्राम शरीफ, मौलाना सैयद जफर मसूद अशरफी जीलानी किछौछा शरीफ, मौलाना कारी फुरकान रजा नूरी बीसलपुरी, मौलाना डा. यासीन अली उस्मानी बदायूं, शायर मुस्तफा रजा, मुर्तजा रजा अजहरी बरेली, सददाम रजा कटरवी, शहर इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी, मौलाना अनवार अहमद कादरी सीतापुर, शायर कौनैन रजा, अबरार रजा कटिहार, मौलाना निजामुद्दीन, हाफिज अनीस अत्तारी, शायर कारी अली अहमद आदि को दावत की गयी है। फूल मियाँ ने बताया कि 09 मार्च को प्रातः 8 बजे से तकरीर उलमा-ए-कराम व प्रातः 10ः00 बजे कुल शरीफ होगा। इसके बाद कव्वाली और रात 9 बजे से कव्वाली होगी। जिसमें मशहूर कव्वाल अबरार फरीद साबरी कव्वाल, आसिफ साबरी मेरठ, अरशद कामली कव्वाल के अलावा अन्य कव्वालों को भी आमत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार भी उर्स शरीफ का प्रोग्राम फैसबुक व यूटीयूब पर लाईव दिखाया जाएगा। उन्होने सभी लोगों को जिम्मेदारी सौपते हुए सकुशल उर्स शरीफ सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने लोगो से उर्स शरीफ में शिरकत करने की अपील की। बैठक में शहर काजी मोहम्मद अकरम सलीम, बिलाल, सैयद मतलूब अली, मोहम्मद आसिफ फरीदी, नबी उल्ला, समीउल्ला, रजत खन्ना, बिनित खन्ना, नबनीत खन्ना, मनोज प्रबल, प्रेमचन्द्र, वकार हुसैन, इन्तेजार हुसैन, कारी इदरीस, अदीब अली, शैलू गुप्ता, प्रदीप यादव, राशिद, मो0 शरीफ कुरैशी, अंजुम खां, हाजी इन्तेजार (ज्योति), तौसीफ, शाहेद नूर (रजनी) आदि मौजूद रहे।