हरिओम बुधौलिया/न्यूज वाणी ब्यूरो
जालौन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की आज से शुरू हुयी हाईस्कूल की परीक्षाओं के मददेनजर तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया और परीक्षा केन्द्र पर मौजूद लोगों से बात भी की।
तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व नायब तहसीलदार संजय सिंह ने आज कोंच तहसील में बने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा केन्द्र में लगे। सीसी टीबी कैमरा, छात्र-छात्राओं के बैठने वाली सीटिंग प्लान आदि को भी देखा। उन्होनें इस दौरान परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक व शिक्षकों से भी बातचीत की। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि शासन की तरफ से नकलविहीन और शान्तिपूर्ण परीक्षायें सम्पन्न कराने के निर्देश हैं। इसलिये कोई भी छात्र या छात्रा अपने साथ नकल लाने की विल्कुल ही कोशिश न करें अन्यथा उसकी कॉपी बुक करके उसके नोट लगाया जायेगा। उन्होनें इस दौरान केन्द्र के आस-पास परीक्षा समयावधि में किसी को इकटठा न होने की भी बात कही।