सुभी व तेजस पटेल को अदम्य साहस हेतु सम्मानित

न्यूज वाणी ब्यूरो/संजीव शर्मा
इटावा। प्राथमिक विद्यालय सूखाताल, बढ़पुरा में समाज उत्थान समिति एवं ब्यूटी मंत्रा के सहयोग से विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र एवं प्रमुख समाजसेवी हरीशंकर पटेल के संयुक्त नेतृत्व में अरविन्द कटियार 5 जी, डाउन ब्लेक बेल्ट की प्रशिक्षार्थी कु0 सुभी पटेल ब्लैक बेल्ट प्राप्त/प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी एवं प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी तेजस पटेल ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण प्रदान करते हुये, अपने आपको सुरक्षित रखने के पैतरे भी सिखाये। प्रमुख समाजसेवी हरीशंकर पटेल ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुये कहा कि बेटियों को बचाएंगे-पढ़ायेंगे तभी हम विश्व गुरु बन पायेंगे। रमेश चन्द्र प्रधानाध्यापक ने बेटियों के महत्व पर चर्चा करते हुये कहा बेटियों के बिना परिवार अधूरा और सूना है। आओ हमस ब मिलकर बेटियों को बचाने व पढ़ाने के लिये कार्य करें। कराटे प्रशिक्षण के अन्त में सुभी पटेल कक्षा 8 व तेजस पटेल कक्षा-1 ने अल्प आयु में ही छात्राओं में स्वयं सुरक्षा करने के लिए कराटे के माध्यम से स्वस्थ व सुरक्षित रखने के तरीके बताये तथा कराटे के गुर सिखाये। ‘अदम्य साहस’ के प्रयास हेतु विद्यालय द्वारा प्रशिक्षकों (सुभी व तेजास) को सम्मानित भी किया गया। साथ ही विद्यालय में स्काउट प्राप्त प्रशिक्षार्थियों ने पूरे मनोयोग से कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसलिये उन्हें भी समाज उत्थान समिति द्वारा गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक भी प्रदान किये गये। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सहायक अध्यापिका- शिप्रा, संगीता, शिक्षा मित्र- अनुपमा रानी, सुशीला व प्रदीप कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.