एक सोच फाउंडेशन ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

विष्णु सिकरवार/कपिल गौतम
आगरा। गरीब और बेसहारा लोगों के लिए एक सोच फाउंडेशन सदैव अग्रसर रहती है। इसी श्रृंखला में एक सोच फाउंडेशन अपना पहला चिकित्सा शिविर चाहर हॉस्पिटल अर्जुन नगर खेरिया मोड़ पर बीस फरवरी गुरुवार को ग्यारह बजे से लेकर शाम चार बजे तक लगा रही है शिविर के मुख्य सहयोगी डॉ जसवंत सिंह चैहान ने बताया कि इस तरह के कार्यों के लिए वह सदैव तैयार रहते हैं और साथ ही साथ उन्होंने सभी चिकित्सा से संबंधित जांच पर 50ः तक की छूट देने का आग्रह किया है। इस शिविर में सभी तरह के रोगों का इलाज मुफ्त किया जाएगा जैसे इस शिविर में हृदय रोग बाल एवं शिशु रोग जनरल एवं लेप्रोस्कोपी हड्डी रोग जोड़ एवं अस्थि रोग स्त्री रोग आंखों से संबंधित पेट व सांसो से संबंधित और दंत रोगों से संबंधित सभी बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। इस शिविर में सभी तरह की जांचों के साथ-साथ दवाइयों का निशुल्क वितरण होगा इससे पहले भी संस्था ने गरीब बच्चों के लिए डांस और सिंगिंग कंपटीशन कराएं एवं पूर्व में शिविर का आयोजन किया है जिसका उद्देश्य गरीबों का मनोबल बढ़ाना और उनके हुनर को उजागर करना है। संस्था द्वारा किए गए किसी भी कार्यक्रम में बच्चों या प्रतिभागियों से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता वर्तमान में भी चिकित्सा शिविर में किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है आगे भी इसी तरह के सामाजिक कार्य में पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर संस्था कार्य करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.