हाईवे पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, विभाग मौन

विष्णु सिकरवार, दीपू वर्मा/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। धौलपुर हाईवे संख्या तीन पर राजस्थान सीमा में पुलिस की ओर से मध्यप्रदेश की चंबल सीमा से यूपी की बरैठा सीमा तक ओवरलोड बालू, गिट्टियों की गाड़ियों व अन्य ट्रकों से अवैध वसूली का काम इन दिनों जोरों पर चल रहा है। न्यायालय की ओर से ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए कई बार पुलिस एवं परिवहन अधिकारियों को पाबंद किया गया है लेकिन परिवहन विभाग की ओर से ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उनसे सुविधा शुल्क लेकर उन्हें निकाला जा रहा है। जिससे हाईवे पर ओवरलोड वाहन सरपट दौड़ते देखे जा रहे हैं। आलम यह है कि ग्वालियर से 70 से 80 टन गिट्टियां एवं डस्ट लेकर हाईवे पर रोजाना 100 से 150 गाड़ियां निकल रही हैं। जिनकी परिवहन विभाग की ओर से चंबल नदी से बरैठा सीमा तक कई जगहों पर वसूली की जाती है। सूत्रों की मानें तो ट्रक चालक से प्रति चक्कर 200 से 500 रुपए की वसूली की जाती है। नाम न छापने की शर्त पर एक ट्रक चालक ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से ओवरलोड की मंथली रसीद काटी जाती है, लेकिन कहीं कहीं प्रति चक्कर के हिसाब से वसूली भी की जाती है।
जर्जर हो रही हाईवे की सड़क
हाईवे पर क्षमता से अधिक माल लेकर दौड़ रही गाड़ियों के कारण हाईवे की सड़क जर्जर हो रही है। आलम यह है एनएचएआई की ओर से बनाई गई सड़क की खुदने या उखड़ने पर मरम्मत की जाती है, लेकिन कुछ ही दिन में ओवर लोड वाहनों के चलते सड़क जगह-जगह से धंस जाती है। इससे सड़क पर गड्डे एवं खाईनुमा बन गए है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी है। हाइवे की सड़क के ऐसे हालात देखे जा सकते हैं।
टोल प्लाजा पर भी नहीं कोई रोक
भले ही न्यायालय की ओर से ओवरलोड वाहनों को टोल प्लाजा पार करने के लिए अंडरलोड कराने के बाद उससे जुर्माना वसूलने के आदेश दिए हों, लेकिन एनएच तीन पर जाजऊ टोल प्लाजा पर जुर्माना काटकर ओवरलोड वाहनों को पास करा दिया जाता है, जो न्यायालय के आदेशों की अवहेलना खुलेआम की जा रही है।
इनका कहना है
मनोज वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी धौलपुर- ओवरलोडिंग वाहनों की तोल करवाकर कई बार इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। यदि ओवरलोडिंग की शिकायत मिलती है तो हाइवे पर फिर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.