रग्घूपुर गाँव मे नाली न होने से घरों का पानी रास्ते पर

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जहां गांव के विकास के लिये सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है। वहीं विजयीपुर विकास खण्ड के गढ़ा ग्राम पंचायत के रग्घूपुर गांव में आज तक नाली का निर्माण नहीं हुआ। इस वहज से लोगों के घरों का पानी राश्ते पर हीं पसरा रहता है। ग्रामीणों में राजू त्रिपाठी, कामता प्रसाद त्रिपाठी, रविकरन, रवि प्रकाश, आदि लोगों ने कहा कि न तो पूर्व ग्राम प्रधानों ने गांव में नाली बनवायी न ही वर्तमान प्रधान बनवा रहे हैं। जिससे हमारे मोहल्ले में जल निकासी बाधित है। लोगों ने कहा कि हमारे घरों से पानी निकलने के बाद नाली न होने की दशा में राश्ते पर ही तो पसरा रहता है। इसी के चलते पूरे मोहल्ले की घरों के सामने खरंझे मे पानी जमा रहता है। इस बाबत हम लोगों ने कुछ माह पहले वर्तमान मुख्य विकास अधिकारी चांदनी सिंह और फिर से लिखित पत्र के साथ खण्ड विकास अधिकारी से मिल कर गांव में नाली और बीस मीटर खड़ंजे के निर्माण की मांग की सड़क खड़ंजे पर जमे पानी से सड़ांध की गंध निकलती है। लोगों में दहशत है कि ऐसा न हो गांव में संक्रामक बीमारी फैल जाये। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी गोपीनाथ पाठक ने कहा कि स्थिति की जानकारी हुई है। इस प्रकरण की सचिव राजकुमार सिंह को मौके पर जा कर देखने को कह दिये हैं। अगर गांव में नाली का निर्माण नहीं हुआ है तो प्रदर्शन किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.