– इंफ्रास्ट्रक्चर, ओपीडी, स्वच्छता का किया सर्वेक्षण
– अंकों के आधार पर मिलने वाली ग्रांट से अस्पताल में बढ़ेगी सुविधाएं
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को जिला चिकित्सालय का दौरा कर व्यवस्थाओं की हकीकत को परखा। टीम ने अस्पताल के ट्रामा सेंटर, ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी, पैथालॉजी, नर्सिंग स्टेशन, फार्मासिस्ट कक्ष, के अलावा वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया। त्रिस्तरीय टीम में डॉ प्रियंका, डॉ प्रयाश ओझा एवं ओपी राव शामिल रहे। टीम ने इंफ्राट्रक्चर, बाउंड्रीवाल से लेकर अस्पताल के वार्डो, बरामदे, शौचालयों की स्थिति उनकी साफ सफाई आदि का मुआयना किया। सीएमएस डॉ प्रभाकर ने बताया कि टीम ने शामिल सदस्यों ने ट्रामा सेंटर एक्स-रे ओपीडी में चिकित्सकों से व्यवस्थाओं के बात करने के साथ मरीजों एव तीमारदारों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं दी जा रही सुविधाओ के बारे में जानकारी हासिल की। डॉ विवेक कुमार निगम ने बताया कि सरकार की कायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय पहुँची तीन सदस्यीय टीम द्वारा जिला चिकित्सालय के पुरूष एव महिला विभागों का निरीक्षण किया गया। टीम ने अस्पताल की साफ सफाई इंफ्रास्ट्रक्चर बॉउंड्री वाल समेत मरीजों के वार्डो एव भोजन कक्ष आदि को भी देखा। बताते चले कि सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को परखने एव उनमे सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा कायाकल्प योजना शुरू की गई है। इसके तहत टीम चिकित्सलाय की पड़ताल करने के बाद अस्पतालों को ग्रेडिग दी जाती है। ग्रेडिग के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा अस्पताल को ग्रांट जारी की जाती है। कायाकल्प योजना देश भर के कई प्रदेशो के कुछ चुनिदा शहरों में लागू की गयी है। प्रदेश से जनपद का नाम इस योजना में शामिल हो जाने से जिला अस्पताल की व्यवस्था सुधारने में योजना अहम साबित होगी।