महाशिवरात्रि कल, शिवालयों में तैयारियां जोरों पर

– मन्दिरों के आस-पास पुलिस का रहेगा कड़ा पहरा
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मठ एवं मन्दिरों में साफ-सफाई का कार्य जोरों पर शुरू हो गया है। महाशिवरात्रि का पावन पर्व 21 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। मंदिरों में सजावट एवं बैरीकेटिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य को अंजाम देने में भक्त जी-जान से जुटे हैं। प्रतिष्ठित मन्दिरो में भारी भीड को देखते हुये प्रशासन भी सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम करेगा। कावरियों को किसी प्रकार दिक्कतो का सामना न करना पडे इसके लिये मुख्य चैराहों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था रहेगी। मन्दिरो में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिये बैरीकेटिंग लगायी जा रही है। महाशिवरात्रि पर्व में शिवलिंग के दर्शन करने के लिये उमड़ने वाली भीड को लेकर प्रशासन पूरी तरह चैकन्ना है। ताम्बेश्वर मन्दिर के प्रागंण में लगने वाले मेले व श्रद्धालुओं की भीड को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध की दिशा मे ंप्रशासन अग्रसर हो गया है। महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये बैरीकेटिग के साथ पुलिस बल तैनात किया जायेगा। परिक्रमा कर मन्दिरों तक जाने वाले श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये टैªफिक पुलिस को हिदायत दी है। शहर के ताम्बेश्वर, मोटे महादेवन, कालकन देवी, लोधेश्वर, गूढेश्वर, दूधी कगार, थवईश्वर, जागेश्वर, महादेव सहित तमाम मन्दिरों में साफ-सफाई के अलावा भगवान की पूजा अर्चना के लिये लगने वाली श्रद्धालुओ की भीड व मेले की तैयारियों को लेकर वहा के कर्मियों को भी सचेत किया गया है। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिये परिसर में भक्तों पर विशेष नजर रखी जायेगी। कल (आज) भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जत्था घाटों के लिए रवाना होगा। तत्पश्चात गुरूवार की देर रात व शुक्रवार की भोर पहर कांवरियों का जत्था जल लेकर मंदिरों की ओर कूच करेगा। जहां पूरे श्रद्धा एवं विश्वास के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.