न्यूज वाणी ब्यूरो
मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले विद्यालय कुलदीपक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
बताते चलें कि मात्र दो वर्षों की मेहनत के परिणाम स्वरूप कुलदीपक पब्लिक स्कूल का नाम क्षेत्र के प्रतिष्ठित अग्रणी विद्यालयों में शुमार किया जाता है। जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। आज विद्यालय के वार्षिकोत्सव में वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकारों तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। वहीं विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ बाबूलाल विद्यालय के डायरेक्टर नंद किशोर शर्मा एडवोकेट पत्रकार नारायण शर्मा डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानअध्यापक केशव शर्मा, जानू प्रधान मोहन श्याम आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया इसके बाद सभी गणमान्य लोगों का दुपट्टा पहनाकर व तस्वीर प्रदान कर स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय की स्थापना करने वाले स्वर्गीय संजय उपाध्याय का एक सपना था कि उनका यह विद्यालय गोवर्धन क्षेत्र के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान प्रदान करें। उसी सपने को साकार करने में विद्यालय परिवार जी जान से जुटा है। विद्यालय के वार्षिकोत्सव के मौके पर विद्यालय में नई प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया गया इस मौके पर गोवर्धन व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश पहलवान, मंड़ल अध्यक्ष संजू लाला जी, केशव दास जी, विपन गौड़, जगदीश प्रसाद, दाऊ दयाल एडवोकेट, यतेंद्र कौशिक, डॉक्टर विनोद दीक्षित, मकसूदन कौशिक आदि गणमान्य उपस्थित रहे।