न्यूज वाणी ब्यूरो/संजीव शर्मा
इटावा। कानपुर मंडल कमिश्नर डॉ सुधीर एम बोबडे ने तहसील व थाना कोतवाली का निरीक्षण किया। कानपुर मंडल कमिश्नर ने बताया कि तहसील में उन्होंने अधिकारियों का राजस्व विभाग का निरीक्षण किया। जिसके दौरान कुछ कमियां भी मिली है। जिसे जल्दी से जल्दी सुधारने के दिये निर्देश। भूमाफिया को लेकर सुधीर एम बोबडे में ने कहा कि शासन ने भू माफिया के लिए एक अलग टास्क फोर्स बनाई है। जो दो साल से कार्य भी कर रही है। जिसका नतीजा भी बेहतर रहा है। अगर उसके बाद भी कोई भू माफिया आम जनता को करता है परेशान तो उस पर होगी कार्यवाही। थाना कोतवाली के निरीक्षण के दौरान सभी फाइल और असलहों का निरीक्षण किया। जन शिकायतों के बारे में भी ली जानकारी व कार्यो को नियमावली और व्यवस्थित ढंग से करने के दिये निर्देश। निरीक्षण के दौरान इटावा डीएम जेबी सिंह, सदर एसडीएम सिद्धार्थ, इटावा एस ग्रामीण ओमवीर सिंह सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय, सीओ सैफई चंद्रपाल सिंह तथा थाना कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह के अलावा थाना के अंतर्गत सभी चैकी प्रभारी व महिला एसआई महिला कांस्टेबल तथा समस्त कांस्टेबल मौके पर मौजूद रहे। मंडलायुक्त डाँ सुधीर एम बोबडे ने किया जिलाधिकारी के साथ उदी सीएचसी का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान कमिश्नर ने मरीजों से हालचाल लेकर अस्पताल की सुविधाओं के बारे पूछताछ की वही टीकाकरण कक्ष, दवा स्टोर रूम का निरीक्षण करके दवाओं को देखा, तथा अस्पताल की साफ सफाई को भी देखी।