न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात अपराध गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों को आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि तथा होली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में भ्र्रमणशील रहकर काॅवडियों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था, ठहरने के स्थान आदि पर नजर रखने, होलिका दहन के सम्बन्ध में संवेदनशील स्थलों पर विशेष नजर रखते हुए थाना क्षेत्रों में लगने वाली डयूटियों को समय-समय पर चैक करने तथा अपने-अपने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु आदि आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि उच्चाधिकारियों एवं थानोें पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण करें और थाने पर पंजीकृत होने वाले अभियोगों की विवेचनाओं का निष्पक्ष एवं तथ्यों के आधार पर शीघ्र विधिक निस्तारण करायें। इस दौरान अरूण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा समस्त थाना प्रभारीध्शाखा प्रभारी मौजूद रहे।