न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में देर शाम कैंप कार्यालय में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजना, आसरा योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने पाया कि जनपद की चारों नगर पालिकाध्नगर पंचायतों में पात्र लाभार्थियों के 3793 आवास स्वीकृत है।, जिसके सापेक्ष 3413 लाभार्थियों को प्रथम किस्त जारी कर दी गई है तथा आवास निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। जिलाधिकारी ने शेष लाभार्थियों को शीघ्र प्रथम किस्त जारी करने के निर्देश पीओ डूडा को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य मानक के अनुसार कराएं जाएं तथा इनका समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकों के माध्यम से आच्छादित की जाने वाली योजनाओं के लिए लीड बैंक मैनेजर के माध्यम से समन्वय बनाते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता के आधार पर गठित करते हुए उनका क्रेडिट लिंकेज एवं रिवाल्विंग फंड समय से दिया जाए। जिलाधिकारी ने कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों की अल्पविकसित एवं मलिन बस्तियों को चिन्हित कर बस्तियों की गलियों में इंटरलॉकिंग, रोड व जल निकासी हेतु नाली निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डूडा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।