– प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव का दीप प्रज्जवलन कर राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ
– विद्यालय परिसर मे नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का किया उद्घाटन
न्यूज वाणी ब्यूरो
चैडगरा/फतेहपुर। सरकार के कुशल नेतृत्व तथा शिक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने पर निश्चित रूप से प्राथमिक शिक्षा बेहतर हुई है। वार्षिकोत्सव के माध्यम से बच्चों में प्रतिभा का निखार होता है। बच्चे अपनी प्रतिभा का सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदर्शन करते हैं।
यह बात कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह ने मलवां विकास खण्ड क्षेत्र के रानीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा का होना बहुत जरूरी है। शिक्षा का उद्देश्य है कि मनुष्य में सोचने और निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। जब मनुष्य के सोचने और निर्णय लेने के विकास होता है तो निश्चित रूप से उसके व्यक्तित्व का भी विकास होता है और उसका जीवन सफल होता है। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन करके किया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय परिसर में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग का शुभारंभ भी किया। वार्षिकोत्सव के मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों ने खूब तालियां बजाई। बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। संचालन शिक्षक रविशंकर मिश्रा ने किया। इस मौके पर महिला ग्राम प्रधान विद्या देवी, प्रधानाचार्य श्वेता सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह गौतम, प्रताप भान सिंह, पप्पू परिहार, राकेश यादव, महेश सविता, रघुवंश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।