न्यूज वाणी ब्यूरो/संजीव शर्मा
इटावा/बकेवर। अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्ग दर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व मे थाना बकेवर पुलिस द्वारा ग्राम कुडरिया मे तांत्रिक की हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्या में वाछिंत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
बीते 21 फरवरी को थाना बकेवर पुलिस को थाना क्षेत्र के ग्राम कुडरिया मे एक युवक के शव होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उचाधिकारीयो एवं थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुचकर निरीक्षण कर वादी (मृतक का भाई) की तहरीर के आधार पर थाना बकेवर पर मु0अ0स0 82/2020 धारा 147/302/120 आईपीसी नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व मे थाना बकेवर से प्रकरण के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। जिसमे विगत 22.फरवरी को प्रकरण से संबंधित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्कतारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी। रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर शेष 03 वाछिंत अभियुक्तो को ग्राम रतनीपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सतीश पुत्र सुघर सिंह निवासी कुडरिया थाना बकेवर इटावा, ब्रह्मप्रकाश पुत्र सुघर सिंह निवासी कुड़रिया थाना बकेवर इटावा, प्रियंका पत्नी श्यामबाबू निवासी कुडरिया थाना बकेवर इटावा शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में बचन सिहं सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर मय टीम रहे।