न्यूज वाणी ब्यूरो
काशीपुर/उत्तराखंड। यहाँ चल रहे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव में अब सरगर्मियां बढ़ना शुरू हो गई हैं। चुनाव में अब तक उपाध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा प्रत्याशियों का प्रचार बाजारों में देखने को मिल रहा है। उपाध्यक्ष पद पर अब तक आधा दर्जन प्रत्याशियों के नाम सामने आ गए हैं जबकि अभी पर्चा खरीदने में भी 3 दिन का समय शेष है। व्यापार मंडल चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर तेजी के साथ अभिनव गर्ग का नाम सामने आ रहा है जिन्होंने धुआंधार प्रचार करते हुए सभी विरोधियों पर बढ़त बना ली है। अभिनव गर्ग रेलवे स्टेशन के सामने स्थित कान्हा होटल के स्वामी श्री वीरेंद्र जी के सुपुत्र हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त किए हुए हैं।
नगर के युवा व्यापारियों में अभिनव गर्ग का खासा क्रेज देखा जा रहा है। यदि अभिनव गर्ग अपनी बढ़त बनाए रखते हैं तो सभी विरोधियों पर भारी पड़ेंगे यह निश्चित है। वही क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर संस्था ने भी अभिनव गर्ग को उपाध्यक्ष पद पर अपना खुला समर्थन दे दिया है। कान्हा होटल में आयोजित बैठक में क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के अनेक सदस्य सम्मिलित हुए। जिन्होंने एक सुर में उपाध्यक्ष पद पर अभिनव गर्ग को तन मन धन से लड़ाने की बात कही। मीटिंग के बाद क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के सदस्यों ने अभिनव घर के साथ रेलवे स्टेशन रोड स्थित दुकानदारों से अभिनव गर्ग को जिताने की अपील के साथ अभिनव गर्ग का प्रचार किया। जिनमें संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, वीरेंद्र गर्ग, रमा गर्ग, गौरव गुप्ता, सत्य प्रकाश भटनागर, डॉक्टर एमए राहुल, विक्की कुमार सौदा, मुमताज हुसैन, अनुराग मित्तल, राजीव अग्रवाल, शशिकांत गुप्ता, गौरव अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।