– पांचवें दिन आयोजित हुआ डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं का एनएसएस कैंप
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। डिग्री कॉलेज के एनएसएस के छात्र छात्राओं का गांव में पांचवें दिन कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें मौजूद चिकित्सक ने गांव के तमाम मरीजों को देखकर उन्हें दवाई भी दी।
मलवा ब्लाक क्षेत्र के खिदिरपुर गांव में पांचवें दिन नगर के कुंवरपुर रोड स्थित अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज का एनएसएस का कैंप चलाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ पीबी सिंह तथा फार्मेसिस्ट ने मरीजों को देखा और दवा दी गई। चिकित्सक डॉ डीपी सिंह ने कहा कि गांव के लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यदि स्वच्छता नहीं रहेगी तभी बीमारी फैले की इसलिए बीमारी को दूर भगाने के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के एनएसएस के प्रभारी डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं का इस गांव में कैंप का पांचवा दिन है। कैंप में लगातार लोगों को स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कही जा रही है। इसके अलावा छात्र छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों में रहकर भोजन बनाने तथा दुर्घटना होने पर रक्षा व सुरक्षा करने की जानकारी मौखिक और प्रयोगात्मक रूप से दी जा रही है। इस मौके पर अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के एनएसएस प्रभारी डॉ ईशांत कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।