– मिश्रित दूध तथा पनीर के भरे गए नमूने
न्यूज वाणी ब्यूरो
औंग/फतेहपुर।। उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में खाद्य विभाग की टीम ने दूध डेयरी तथा होटल में छापेमारी की कार्रवाई की जिसके चलते हड़कंप मचा रहा। दूध डेयरी में मिश्रित दूध के नमूने भरे गए वहीं होटल में पनीर के नमूने भरे गए और होटल मालिक को सुधार के लिए नोटिस भी दी गई।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चैडगरा कस्बा में खाद विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की जिसके चलते हड़कंप मचा रहा खाद विभाग की टीम ने मां वैष्णो दुग्ध ग्रामोद्योग चैडगरा में छापेमारी की कार्यवाही कर मिश्रित दूध का एक नमूना भी भरा। वही टीम ने कस्बे के गुप्ता होटल में भी छापेमारी की कार्रवाई की। जहां पर दूषित और बासी पनीर मिलने पर उसका नमूना भरा गया। साथ ही होटल मालिक संजय गुप्ता को सुधार के लिए नोटिस भी दी गई। छापेमारी की इस कार्रवाई से हड़कंप रहा। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सलिल सिंह रामबाबू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।