– स्वागत में मिले चांदी के मुकुटों से बनवायी थी पायलें
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने एक अनूठी पहल की शुरूआत की। जिसकी चारों ओर जमकर प्रशंसा हो रही है। प्रथम जनपद आगमन के दौरान स्वागत समारोह में मिले चांदी के मुकुटों को गलवाकर उन्होने पायलें बनवायी और गोद लिये प्राथमिक विद्यालय की गरीब छात्राओं को पायलें अपने हाथों से पहनाई। उनकी इस दरियादिली की चर्चाएं चारों ओर हो रही हैं।
बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम जनपद आगमन के दौरान आशीष मिश्रा को स्वागत समारोह में आधा दर्जन चांदी के मुकुट समर्थकों व कार्यकर्ताओं द्वारा पहनाये गये थे। उन्होने इन मुकुटों को अपने आवास पर न रखकर इन्हें ज्वैलर्स शाप में दिया और इनको गलवाकर छोटी-छोटी पायलें बनवायीं। तत्पश्चात सोमवार को वह अपने गोद लिये विद्यालय सदर तहसील के बड़नपुर के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। जहां शिक्षारत लगभग एक दर्जन छात्राओं को उन्होने चांदी की पायलें अपने हाथों से पहनाई। उनकी इस दरियादिली की चर्चाएं पूरे जिले में हो रही हैं। सभी का कहना रहा कि बीजेपी जिलाध्यक्ष ने एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। आज तक तमाम जिलाध्यक्ष आये और चले गये। सभी को स्वागत समारोहों में चांदी के मुकुट मिले लेकिन किसी ने इन मुकुटों का सही इस्तेमाल नहीं किया। श्री मिश्रा ने यह शुरूआत करके साबित कर दिया है कि वह गरीबी के स्तर को अच्छी तरह से जानते हैं और ऐसे बच्चों की मदद करने में कभी पीछे नहीं हटेंगे। इस विषय पर जब भाजपा जिलाध्यक्ष से बात की गयी तो उन्होने कहा कि उन्होंने पिछले करीब तीन साल से इस विद्यालय को गोद लिया हुआ है। इस दौरान स्कूल में फर्नीचर से लेकर पीने के पानी के साथ ही स्कूल में टायल्स तक का निर्माण उनके ही द्वारा कराया गया है। आज स्वागत सम्मान के दौरान मिले चांदी के मुकुट से पायले बनावाकर बच्चियों में बंटी गई है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमन दीप ने बीजेपी जिलाध्यक्ष का आभार प्रकट किया।