न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के भैंसापली गांव रविवार की रात एक गृहस्वामी के मकान में आग लग जाने से लाखों रुपए कीमत की गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गयी। गांव के ग्रामीणों ने बड़े मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भैसापाली गांव में रविवार की रात में करीब 9 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें देख घर की महिलाओं ने जब तक पड़ोसियों को बुलाया तब तक आग ने रूद्व रूप धारण करके गृहस्थी मकान में अपनी चपेट में ले लिया। पड़ोस के अरविंद कुमार ने बताया कि गृहस्वामी बाबूलाल कुशवाहा निजी नलकूप में रहता है। दो लड़के गुजरात में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। गांव के बाहर बने मकान में दो भाई रात में वही सोते हैं। घर में अकेली महिलाएं होने से उनके शोर मचाने पर गांव के एकत्र होकर आग बुझाने रहे आग ने गृहस्थी वाला कमरा आग अपनी चपेट में ले लेने से 8 माह पूर्व लड़के की शादी का रखा सामान 2 कुंटल की एक बोरा अलसी एक कुंटल तिल कपड़े याद कुछ नगदी सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची कुरारा पुलिस तब तक ग्रामीणों ने आग बुझाने मैं काबू पा लिया था।
Next Post