न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। जनपद में फेमेक्स के लिए वाराणसी से आयी 11 वीं एनडीआरएफ की टीम के द्वारा मौदहा तहसील के कर्मचारियों को तहसील के मिटिंग हॉल में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें फायर एक्सटिंग्युसर से आग बुझाने के तरीके, शरीर मे आग लगने पर की जाने वाली कार्रवाई, स्थानीय सामानों कम्बल, प्लास्टिक की बोरी, टीशर्ट तथा रस्सी से स्ट्रेचर बनाने, प्लास्टिक की बोतल, थर्मोकोल तथा जरीकेन से तैरने वाले समान बनाने के तरीके हार्ट अटैक होने पर सीपीआर देने और गले मे कुछ फंस जाने पर क्या कार्रवाई की जाए। सर्पदंश का प्राथमिक उपचार तथा सिर में चोट व खून बहने तथा फ्रैक्चर होने पर प्राथमिक उपचार के बारे में उपयोगी जानकारी दी। साथ ही आपदा की घड़ी में किसी को मदद कैसे की जाए के बारे में समझाया। प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार रामानुज शुक्ला के साथ राजस्व निरीक्षक, लिपिक संवर्ग लेखपाल एवम कर्मचारियों के अतिरिक्त आम लोग भी लाभान्वित हुए। एनडीआरएफ की प्रशिक्षक टीम में टीम कमाण्डर अमोल कुमार के साथ टीम टू आइसी मुकेश चैहान तथा रेस्क्यूवर राजेंद्र नेगी, अरविंद, जयशंकर आदी ने भाग लिया टीम कल राठ तहसील के दौरा करेगी।
Prev Post