शरारतीतत्वों ने तोड़ी मूर्तियां, भक्तो में आक्रोश

– सूचना पर पहुंची पुलिस
विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। कस्बा खेरागढ़ के प्राचीन दाऊजी मन्दिर से शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियों को तोड़कर खंडित कर दिया। मामले की जानकारी पाकर भक्तों का जमाबड़ा इकट्ठा हो गया। देखते ही देखते भक्तो में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित भक्तो ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। सूचना पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है।
खेरागढ कस्बे में सैकड़ों वर्ष पुराना दाऊजी मंदिर है। मन्दिर के पुजारी विज्जो ने बताया कि रविवार की रात में शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग,समेत समस्त शिव परिवार की मूर्तियों को तोड़कर खंडित कर दिया। जब सुबह मन्दिर में पूजा करने गए तो शिव मन्दिर में शिव परिवार की सभी मूर्तिया टूटी फूटी पड़ी हुई थी यह देख पुजारी के होश उड़ गये उसके बाद पुजारी ने मन्दिर की मूर्तिया टूटी पाने की सूचना के मन्दिर के मालिक श्याम और पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। सूचना पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। थाने में तहरीर दे दी है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.