महंगाई व बेरोजगारी को लेकर महानगर कांग्रेस ने फूंका पुतला

मुमताज मंसूरी/न्यूज वाणी ब्यूरो
काशीपुर/उत्तराखंड। बढ़ती बेरोजगारी, वन विभाग की भर्ती में घोटाले और महंगाई को लेकर आज महानगर कांग्रेस कमेटी ने काशीपुर के महाराणा प्रताप चैक पर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई, नौकरियों की भर्तियों में हो रहे घोटालों तथा बढ़ती बेरोजगारी को लेकर महाराणा प्रताप चैक पर प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार ने शराब सस्ती कर दी है परंतु वन विभाग की भर्ती में हुए घोटाले पर मौन है। रोडवेज का किराया बेवजह बढ़ा दिया है। सिलेंडर के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज गरीब तबका भुखमरी के कगार पर है। राशन नहीं मिल पा रहा हर चीज पर महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। प्रदर्शन कर पुतला फूंकने वालों में महानगर अध्यक्ष संदीप सेहगल, मनोज जोशी, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष मंसूर अली मंसूरी, अरुण चैहान, प्रीत बम, अलका पाल, गीता चैहान, चेतन अरोरा, मुक्ता सिंह, सचिन नाडीग, अफसर अली, नौशाद अंसारी, इकराम अहमद सहित अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.