अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य बाइकों के साथ गिरफ्तार

न्यूज वाणी ब्यूरो/संजीव शर्मा
इटावा। जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान एंव अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी गिरोह के 04 शातिर सदस्यों को चोरी की हई 04 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
रात्रि को थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा महेवा में वहेडा पुल के पास सदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति जोकि चोरी की मोटर साइकिलों की खरीद-फरोख्त करता है। अपने अन्य साथियों के साथ चोरी की मोटर साइकिल सहित कस्बा महेबा चैराहे के पास ऑटो पार्टस की दुकान पर खडा है। पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर महेबा चैराहे के पास पहुंचकर ऑटो पार्टस की दुकान पर घेरकर दबिश देकर 04 अभियुक्तों को चोरी की मोटर साइकिल सहित पकड लिया गया। पुलिस टीम द्वारा दुकान पर खडी मोटर साइकिलों के प्रपत्र मांगने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे एवं पुलिस टीम द्वारा एनसीआरबी के माध्यम से पकड़ी गई मोटर साइकलों के संबंध में जांच करने पर पाया कि उनमें से 02 मोटर साइकिलों के संबंध में मुकदमें पजीकृत हैं एवं एक अन्य मोटर साइकिल पर दूसरी मोटर साइकिल का नम्बर लिखा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि हम लोग मोटर साइकिल चोरी करते है एवं उचित ग्राहक मिलने पर उन्हे बेच देते है तथा मोटर साइकिल की बिक्री न होने पर हम लोग उसके पार्टस भी निकाल कर बेच देते हैं।उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बकेवर पर मुकदमा अपराध संख्या 84/2020 धारा 411, 413 ,420 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम बलवीर सिंह पुत्र प्रेम सागर निवासी अंडावा की मड़ैया यादवान थाना बकेवर, शोएब पुत्र शरीफ पठान निवासी सोनासी थाना अजीतमल जनपद औरैया, विजय कुमार तिवारी पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी ग्राम गजना थाना फूफ जनपद भिंड मध्य प्रदेश, दीपक तिवारी पुत्र रमेश चंद्र निवासी महेवा बस्ती थाना बकेवर बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.