– 28 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म हॉन्टेड हिल्स
विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। आजकल छोटे शहरों से बड़ी प्रतिभाएं निकलकर हर उस क्षेत्र में अपना पैर जमाने मे कामयाब हो रही है, जिस क्षेत्र में बारे में कभी वह सोच भी नही सकते थे। इसी क्रम में हमारे आगरा के मूल निवासी प्रोड्यूसर रविकांत दीक्षित, शशिकान्त दीक्षित, बनवारी लाल दीक्षित व शैलेन्द्र दीक्षित ने मिलकर फिल्म हॉन्टेड हिल्स को बनाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली है, और आगरा शहर के नाम की गूँज बॉलीवुड तक पहुंचा दी है। आगरा निवासी नितिन दीक्षित ने उस फिल्म में अभिनय भी किया है, जो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। बता दें कि 28 फरवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म के विषय में कल आगरा के यूथ हॉस्टल में एक आयोजन रखा गया . आयोजन में फिल्म की मुख्य बातों व् कलाकारों के बारे बताया गया. आयोजन में उपस्थित मथुरा के मूल निवासी फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म हॉन्टेड हिल्स मसूरी और नैनीताल में शूट की गई है। कहानी एक हनीमून जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां पत्नी की आकस्मिक रूप से मृत्यु हो जाती है और उसकी आत्मा उस अधूरी पेंटिंग में रहती है जो वह बना रही होती है। फिर कहानी उस समय परवान चढ़ती है जब कुछ दोस्तों का एक समूह उसी स्थान पर जाता है और आत्मा उनके लिए समस्या पैदा करने लगती है। आरएसबीएस फिल्म्स के बैनर तले, हंटेड हिल्स एक हॉरर-रोमांस फिल्म है, जो संजीव कुमार राजपूत द्वारा लिखित और निर्देशित है, और रविकांत दीक्षित, शशि कांत दीक्षित, बनवारी लाल दीक्षित, शैलेंद्र दीक्षित द्वारा निर्मित है जो आगरा मूल निवासी हैं. फिल्म का संगीत गौरव, संदीप, आसिफ चंदवानी ने दिया है। गाने के बोल संदीप जायसवाल, विपिन शर्मा, राहुल मेहर ने लिखे हैं। इस फिल्म में अन्य अभिनेता कृष्णा चतुर्वेदी, मानसी गुप्ता, गवी चहल, सुरेंद्र पाल सिंह, सनी ठाकुर, मोनिका, आदर्श सचान आदि शामिल होंगे। जब कि फिल्म के गाने पालक मुछाल, मुहम्मद इरफान व देव नेगी जैसे गायकों ने गाये हैं। फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर समीर चाहर हैं. आगरा के यूथ हॉस्टल में हुए इस आयोजन में फिल्म निर्माता रवि कान्त दीक्षित, शशिकांत दीक्षित, बनवारी लाल दीक्षित, शैलेन्द्र दीक्षित के साथ फिल्म के निर्देशक संजीव कुमार राजपूत, फिल्म के कलाकार जुबेर के. खान, सनी ठाकुर, आदर्श सचान व् नितिन दीक्षित भी मौजूद रहे. साथ ही फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर समीर चाहर, असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष सिंह एवं अन्य जैसे कि कुशल पाल सिंह, गोविन्द सिंह आदि लोग आयोजन में उपस्थित रहे।