दुर्घटना को दावत देता राष्ट्रीय राजमार्ग 330

– गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढे
आदित्य बरनवाल/न्यूज वाणी ब्यूरो
जगदीशपुर/अमेठी। विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत रायबरेली-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 330। रानीगंज बैंक आफॅ बड़ौदा के पास की सड़के इस समय अपनी बदहाली का शिकार हो चुकी है। सड़कों पर बने बङे-बङे गड्ढे हल्की बरसात में तालाब का रूप अखतियार कर चुके है। इस राजमार्ग से आने जाने वाले राहगीर तो वैसे भी इस समस्या का सामना कर रहें है। रही सही कसर बरसात ने पूरी कर दी है। हल्की बरसात से सड़कों पर बने हुए गड्ढों में पानी भर जानें के कारण मुसाफिरों के लिए चलना अत्यंत दुश्वार हो गया है। इससे पूर्व में भी कई अखबारों ने राजमार्ग पर बने गड्ढे इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था किन्तु माननीय व जिम्मेदारो ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण नतीजा सिफर रहा इस समय हो रही सर्दी की हल्की बारिश ने सडकों की पोल खोल दी है। सडकों पर बडे बडे गड्ढे हो जानें के कारण सडकों पर बरसात कस पानी भर गया है। रायबरेली-अयोध्या राजमार्ग 330 की सड़क पर बडे बडे गढ्ढे होने से आये दिन राहगीरों के गिरने के कारण चोटहिल हो रहे हैं। इस समय बरसात होने के कारण राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी व समस्या हो रहीं हैं जहां पर प्रतिदिन दुर्घटना हो रही हैं पर इस मामले में जिम्मेदार मौन है। जिन्हें सङक पर गड्ढे की वजह से किसी बङे हादसे का इन्तजार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.