– दो छात्र नियम विरुद्ध परीक्षा देते पकड़े, जांच के निर्देश
न्यूज वाणी ब्यूरो
बरेली। संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार व एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र दोनों मीरगंज स्थित ब्रह्मा देवी कन्या इंटर कालेज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण कर दो छात्रों को नियम विरुद्ध परीक्षा देते पकड़ा। आरोप है कि फैजल नाम का छात्र एक बार हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका है। कम प्राप्तांक होने से अधिक नम्बर लाने के उद्देश्य से यहां परीक्षा दे रहा था। इसी परीक्षा केंद्र पर मनोज कुमार नाम का एक छात्र दो बार फेल होने पर पास होने के उद्देश्य से परीक्षा दे रहा था। दोनों छात्र एक विलासो देवी इंटर कालेज सुकली के है। जेडी ने विभागीय जांच के आदेश दिए है। एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने बताया कि उन्होंने जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चमी, राजकीय इंटर कालेज अगरास, गांधी इंटर कालेज शाही, आरपी इंटर कालेज मीरगंज, ब्रह्मा देवी बालिका इंटर कालेज मीरगंज परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को चेक किया।