– कालेज में तलाशी में कई छात्रों के पास मिलीं पर्चियां
न्यूज वाणी ब्यूरो
बरेली। आधी अधूरी तैयारियों के बीच रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2020 मंगलवार से शुरू हो गईं। विश्वविद्यालय के दावों के उलट बरेली कॉलेज समेत एक दर्जन से अधिक महाविद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकार्डर ही नहीं चले। इसके चलते विश्वविद्यालय में बने कंट्रोल रूम से इन महाविद्यालयों में परीक्षा के दौरान नजर नहीं रखी जा सकी।
विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के पहले दिन 322 परीक्षा केंद्रों पर कुल 84146 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 43411 छात्र और 40735 छात्राएं शामिल रहीं। वहीं, 2199 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे। इस बार पहले दिन अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल से 30 प्रतिशत तक ज्यादा रही है। अनुपस्थित परीक्षार्थियों में 1642 छात्र और 557 छात्राएं शामिल रही।
Prev Post