कांजी हाउस की जगह पर चलाई जा रही सरिया सीमेन्ट की दुकान

चाँद मियाँ खान, कुलदीप सिंह/न्यूज वाणी ब्यूरो
ओयल खीरी। कस्बा नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर-लखीमपुर नेशनल हाइवे मार्ग पर स्थित रोङवेज बस अङ्ङा हनुमान मंदिर के पास भवन जो कि कांजी हाउस के रुप में है। उस पर पूर्व सभासद ने ठेकेदार व नगर पंचायत के अधिकारियों की मिली भगत से अवैध कब्जा कर रखा है। बताया जाता है कि पूर्व सभासद की मौरंग गिट्टी बालू व सरिया की दुकान कांजी हाउस के बगल में है और उसने उसका विस्तार करते हुए कांजी हाउस पर अपना अवैध कब्जा जमा लिया है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत ढ़खवा खीरी को इसकी जानकारी दी मगर अधिकारी व कर्मचारी मौजूदा कई सभासदों के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं कर रहें हैं। जानकारी करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि कब्जे दार नगर पंचायत ढ़खवा खीरी के अध्यक्ष के करीबी हैं। इस मामले पर अधिशाषी अधिकारी शार्तिक शुक्ला ने बताया कि इस मामला लेकर मेरे संज्ञान में आ चुका है और शीघ्र से शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करते हुऐ अवैध कब्जे को हटवाया जायेगा। कांजी हाउस पर किये गये अवैध कब्जा मुक्त कर दण्डात्मक कार्यवाही भी कराई जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.