चाँद मियाँ खान, कुलदीप सिंह/न्यूज वाणी ब्यूरो
ओयल खीरी। थाना खीरी के कस्बा ओयल रिपोर्टिंग पुलिस चैकी क्षेत्र के अंतर्गत रोङवेज बस अङ्ङा पर स्थित देशी शराब ठेका मालिक द्वारा प्रदेश की योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उङाते दिखाई दे रहे है। नियम के विरुद्ध रोङवेज बस स्टैंड से लगभग 100 मीटर की दूरी पर न ही शराब ठेका ना ही कोई कैंटीन होने का दावा कर रही है। वहीं ओयल में रोडवेज बस अड्डे से बिल्कुल पड़ोस में ही चल रहा शराब का ठेका और वही पर चल रही केंटीन दूसरी तरफ शाम 3 बजते मैंखाना शुरू हो जाता है एक दारू का पव्वा दूसरी तरफ अंदर से ही गिलास और पानी की पाउच की सेवा शुरू हो जाती हैं वह रोडवेज बस अड्डा पर से आने जाने वाले सभी मुसाफिर और महिला यात्रीयों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इससे पहले पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया जा चुका है जबकी सार्वजनिक रूप से शराब पिलाये जाने का सिलसिला जारी है। इस समबन्ध में थाना खीरी एसओ सुनील सिंह और ओयल चैकी इंचार्ज राजबली को भी सुचना दे दी गई है।