चाँद मियाँ खान/न्यूज वाणी ब्यूरो
लखीमपुर खीरी। खीरी टाउन शिक्षा व्यवस्था के स्तर को और बेहतर बनाने के उद्देश्य आज सामाजिक एजुकेशन संस्था फातिमा फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ नजर अंसारी ने अपने को सामाजिक जिम्मेदार मानकर स्कूल पहुंचे अध्यापकों से बात चीत कर उन्हें हर संभव सहयोग करने की बात कही, बच्चो में उपस्थिति कम होने के कारणों पर विधिवत चर्चा कर एसएमसी के साथ मिलकर अभिभावकों को बच्चो को नियमित स्कूल भेजने हेतु प्रेरित करने की भी बात कही। डॉ अंसारी ने स्कूल में पठन पाठन में किसी भी प्रकार की दिक्कत को दूर करने में हरसंभव अध्यापकों का सहयोग करने का वादा किया।
ज्ञात हो कि फातिमा फाउंडेशन खीरी टाउन में कई वर्षों से शिक्षा के छेत्र में निशुल्क कार्य कर रहा है। बच्चो को फ्री एजुकेशन डे रहा है अबतक हजारों बच्चे फ्री शिक्षा ले चुके है। डॉ अंसारी का मानना है कि कल के बेहतर समाज और बेहतर देश के लिए आज कि शिक्षा बेहतर बनाना होगा, उन्होंने कहा कि सरकारें अपना काम कर रही है विभाग अपना काम कर रहा है लेकिन समाज को भी अपनी जिम्मेदारी निभाने चाहिए। जब तक अभिभावक और अध्यापकों में बेहतर सामंजस्य नहीं होगा। तब तक बेहतर भविष्य की कल्पना कोरी ही रहेगी। डॉ अंसारी ने क्लास भी पढ़ाया और बच्चो में आत्मविश्वास भी जगाने की कोशिश की, बच्चो में काफी उत्साह दिखा। अध्यापकों ने डॉ अंसारी की सोच का स्वागत किया और कहा कि अगर समाज जागरूक हो जाए तो समाज और देश में बदलाव लाना आसान हो सकता है। कस्बे के संभ्रांत व्यक्तियों ने डॉ अंसारी की इस कोशिश की सराहना की। कई लोगों का ये भी कहना है कि डॉ नजर अंसारी एक साफ सुथरी छवि के व्यक्ति है, इनका व्यक्तित्व बेशक काबिले तारीफ है नई पीढ़ी का मार्गदर्शन के लिए समाज को डॉ अंसारी का सहयोग करना चाहिए।