– आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
चाँद मियाँ खान/न्यूज वाणी ब्यूरो
पलियाकलां-खीरी। महंगापुर ग्राम गदनिया के मार्ग वर्षा के बाद तालाब में तब्दील हुए। नाली निर्माण न कराए जाने से वर्षा के बाद हफ्तों मार्गों पर जलभराव बना रहता है। जिसमें स्कूली छात्र छात्राएं के साथ राहगीर भी गिरकर हो रहे है चोटिल। गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सेक्रेटरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जबकि जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि प्रीतपाल मिट्ठू द्वारा नाली निर्माण का जनपद में होने वाली मीटिंग में मुद्दा उठाया जा चुका है। पलिया ब्लॉक के ग्राम गदनिया गांव में पिछले दिनों हुई बारिश से मार्गों पर पानी का निकास न होने के कारण जलभराव की स्थित बनी हुई है। जिम्मेदारो द्वारा जल निकासी का अभी तक कोई उचित प्रबन्ध न किये जाने कारण वर्षा के बाद मार्ग पर ठहरे जलभराव में छोटे छोटे स्कूली छात्र छात्राएं उसमे गिरकर चोटिल होने के साथ कपड़े कॉपी किताबे भीगकर खराब हो जाने के साथ आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर रविवार आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षा के बाद हफ्तों मार्ग जलभराव बना रहता है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत सेक्रेटरी व पलिया ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी तक कई बार करने के बावजूद जिम्मेदारो ने आज तक कोई सुधि लेना उचित नही समझा। जबकि राज्य सरकार द्वारा ग्रामों को विकास के लिए ग्राम मद के तहत इतना रुपया भेजने के बावजूद जिम्मेदार लापरवाह बने हुए है।
Next Post