पुलिस ने पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार

चाँद मियाँ खान/न्यूज वाणी ब्यूरो
लखीमपुर खीरी। मैगलगंज इंस्पेक्टर चन्द्रकांत ने आज एक बहुत बड़ी सफलता प्राप्त कर खीरी पुलिस को गौरांवित कर दिया। वर्षों से चल रहे पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।
इंस्पेक्टर चन्द्र कांत सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मदन पल, सब इंस्पेक्टर नीतीश भारद्वाज, एसआई रजनीश रावत, एसआई लाल बहादुर कटारिया ने अलग अलग कई स्थानों पर छापा मार कार्यवाही करके शातिर अपराधी जो वर्षों से बंछित चल रहे थे। उन्हें गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश करके खीरी पुलिस को गौरांवित कर दिया। हालांकि इंस्पेक्टर चन्द्र कांत सिंह की दुरांदेशिता के चर्चे समूचे जनपद में चर्चा का विषय है। श्री सिंह के कुशल नेतृत्व में मैगल गंज थाना क्षेत्र में अमन और शांति बनी हुई है। अपराध के ग्राफ में काफी गिरावट आई है। उनका मत्रीपुरन एवं निष्पक्ष रवैया से लोगों को कोटवाली मैगलगंज में आकर फरियाद करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं है। लोगों का कहना है कि इंस्पेक्टर स्वयं फरियादियों से मिलकर विधिवत समस्याएं सुनते है और निराकरण करते है। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में कैमटा बन निवासी गुड्डू उर्फ अखिलेश, पुरानी बस्ती मैगल गंज निवासी अली शेर, गुलशेर, रामधार निवासी कन्हैया गंज, जमुनिया शहवाज निवासी जलंधर सभी को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.