न्यूज वाणी ब्यूरो
सरीला/हमीरपुर। जनपद के तहसील सरीला में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीओ, तहसीलदार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं तहसील कर्मचारियों की उपस्थिति में 11 वीं एनडीआरएफ की फेमेक्स टीम के साथ आपदा प्रबंधन विषय पर बैठक आयोजित कर तहसील में आपदा की संभावना तथा आपदा के समय लोगों को जल्द से जल्द सहायता के लिए महत्वपूर्ण स्थान, संसाधन तथा विभाग के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई पर गहन विश्लेषण किया गया। जिसमें एनडीआरएफ की टीम तक पहुंच बनाने एवं काम के तरीके के बारे में भी समझाया गया टीम कमाण्डर के द्वारा लोगों को निडर होकर मदद करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी गयी। अधिकारियों के द्वारा एनडीआरएफ के कार्य एवं साहस की प्रशंसा की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी जुबेर बेग, सीओ मणिक चंद मिश्र, तहसीलदार हेमंत चैधरी स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी प्रेमचंद, बीडीओ धनराज, अधिवक्ताओं तथा एनडीआरएफ टीम कमाण्डर अमोल कुमार टीम टुआइसी मुकेश चैहान रेस्क्यूर धनंजय गुप्ता, नाथु, अमित दुबे आदी ने भाग लिया। बैठक के बाद टीम ने बेतवा व बरमा नदी के किनारे बाढ़ प्रभावित गाँव कोपरा तथा कनेरा का भ्रमण करके बाढ़ के स्थिति के बारे में जानकारी इकट्ठा किया।
Next Post