विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

– रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने के निर्देश
न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कैम्प कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने सौभाग्य योजना के अंतर्गत ऊर्जीकृत ग्रामों की जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत 5132 मजरों का ऊर्जीकरण किया जा चुका है तथा शेष मजरों का ऊर्जीकरण सौभाग्य योजना के द्वितीय फेज में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जनपद में 5440 कनेक्शन देने थे। जिनमें से लगभग 4709 कनेक्शन दिए जा चुके हैं शेष कनेक्शन देने पर कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांव में अभी तक विद्युत लाइन नहीं पहुंची है वहां पर जल्द से जल्द विद्युत लाइन पहुंचाकर कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदला जाए तथा रोस्टर के अनुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत संजय जैन सहित समस्त अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.