आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर भाकियू की हुई बैठक

– समस्या हल न होने पर बड़ा आंदोलन की दी गई चेतावनी
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। आवारा मवेशियों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक हुई जिसमें तय किया गया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी यह समस्या हल नहीं की जा रही है जिसके कारण फसलों का भारी नुकसान हो रहा है यदि समस्या हल ना की गई तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा और सड़कों पर उतरकर ईंट बजाने का काम किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक हुई जिसमें आवारा मवेशियों का मुद्दा छाया रहा इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष रामसहाय पटेल ने कहा कि आवारा मवेशियों के कारण फसलों का लगातार नुकसान हो रहा है प्रशासन को कई बार बताया गया कि यह समस्या हल करें लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है यदि सभी आवारा मवेशियों को गौशाला में बंद नहीं किया गया तो निश्चित रूप से भारतीय किसान के लोग सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। इस मौके पर मलवा ब्लाक अध्यक्ष नवल सिंह पटेल ने कहा कि आवारा मवेशियों की समस्या लाइलाज हो गई है इसलिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस समस्या को गंभीरता से लें वरना किसान अब चुप बैठने वाला नहीं है इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के खजुहा ब्लॉक अध्यक्ष अंगद सिंह ने कहा कि बिंदकी का बाईपास अधूरा पड़ा है शासन प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से खेल नजर आ रहा है इस बायपास को जल्द बनवाने का काम किया जाए इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के नेता सुखीराम धर्मपाल सिंह परिहार मणिलाल जगदीश चंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.