शांतिपूर्ण एवं सही तरीके से मनाएं त्यौहार- डीएम

सीतापुर/न्यूज़ वाणी ब्यूरो(समीउल हसन)

सीतापुर दिनांक 7 मार्च को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल०आर० कुमार थाना बिसवां एवं थाना खैराबाद पर आगामी होली त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक की गई। थानों पर आए संभ्रांत व्यक्तियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई तथा समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी के साथ वार्ता करके उनसे शांति मनाये जाने की अपील की गयी एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के प्रभावी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि लोग होली प्रेम एवं सौहार्द्र का त्यौहार है इसलिए सभी इसको शांतिपूर्ण एवं सही तरीके से मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं। कीचड़, विभिन्न प्रकार के खराब रंग, पेंट जो त्वचा को हानि पहुंचाते हैं उनसे होली कदापि न खेलें। उन्होंने अपील की कि लोग अबीर, गुलाल एवं फूलों की होली खेलें जो वर्तमान में अनेक स्थानों पर प्रयोग किया गया है। इससे शांति व्यवस्था रहेगी, लोग को आपस मे प्रेम भाव भी रहेगा और खुशी का माहौल भी रहेगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के विषय मे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बचाव के उपायों के विषय मे भी बताया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल०आर० कुमार ने लोगों को शांति के साथ त्यौहार मनानें की अपील की तथा पुलिस द्वारा की गयीं व्यवस्थाओं के विषय मे भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शराब पीकर माहौल खराब करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी बिसवां सुरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी बिसवां, प्रभारी निरीक्षक बिसवां एवं संबंधित अधिकारी व नगर के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.