शमसुद्दीन मियाँ का १८५ वाँ सालाना उर्स शुरू, अकीदतमंदो की गुलपोशी!

न्यूज़ वांणी ब्यूरो अनुराग अग्रवाल
तिलहर/शाहजहाँपुर:-नगर के प्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शमशुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के चल रहे सालाना उर्स शरीफ के मौके पर चादर पोशी, गुल पोशी का सिलसला दूसरे दिन भी जारी रहा अकीदत मदों ने मज़ार शरीफ पर हाज़री देकर चादर पोशी, गुल पोशी कर मन्नते मांगी उर्स शरीफ का कुल शरीफ 09 मार्च को प्रातः 10 बजे होगा!

उर्स शरीफ के दूसरे दिन प्रातः कुरआन खानी हुई उसके बाद जुलुस की शकल में विभिन्न मोहल्लों से चादरों का आना शुरू हुआ। जो काफी देर कर चलता रहा। सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां के साथ सैकडों लोगों ने चादर पोशी की। इस मौके पर सूफी इकबाल मियां मुम्बई, शराफत मियां वारसी, मिर्जा अज़ीम बेग, राहत उल्ला खां, सैयद बिलाल, सैयद मतलूब, फुरकान खां, बकार मियां, इन्तेज़ार मियां, सैयद हैदर अली, सैयद शारिक अली, सैयद काशिफ, कारी निजामुद्दीन, कारी इदरीस आदि मौजुद थे।

फूल मियां ने बताया कि 09 मार्च को प्रातः 8 बजे तकरीर उलमा-ए-कराम व प्रातः 10ः00 बजे कुल शरीफ होगा। इसके बाद कव्वाली और रात 9 बजे से कव्वाली होगी। जिसमें हिन्दुस्तान का मशहूर कव्वाल समीर हयात निज़ामी कव्वाल तिलहर तिलहर में प्रथमबार अपना प्रोग्राम पेश करेगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.