– शिक्षा के बल पर समाज को लाया जा सकता मुख्यधारा में- दोस्त मोहम्मद
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश राईन समाज सोसाइटी के तत्वाधान में शहर के पीरनपुर स्थित एक मैरिज हाल में स्वास्थ्य एवं शिक्षा से सम्बन्धित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित अतिथियों व जिलाध्यक्ष ने समाज के लोगों से शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ने का आहवान किया। वक्ताओं का कहना रहा कि शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़कर ही समाज को तरक्की के रास्ते पर अग्रसर किया जा सकता है।
संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक उर्फ बबलू राईन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष दोस्त मोहम्मद राईन व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव मो0 अहमद राईन, प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 जावेद राईन, प्रदेश प्रभारी मुन्ना राईन, प्रदेश सचिव अलाउद्दीन राईन, प्रदेश संरक्षक मो0 यासीन राईन ने शिरकत की। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष दोस्त मोहम्मद राईन ने समाज के पिछड़ेपन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिये बच्चों को अच्छी शिक्षा व उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिये कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के लोग हर हाल में अपने बच्चों विशेषकर बेटियों को शिक्षा दिलाने के लिये स्कूल जरूर भेजे। साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष ने अतिथियों का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होने समाज को शिक्षा की मुख्य धारा से अपने बच्चों को जोड़ने का आहवान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर बचानू राईन, रमजान राईन, खुर्शीद राईन, अब्दुल मजीद राईन, हाजी जफर राईन, मो0 शफीक राईन, चैधरी शब्बीर राईन, अब्दुल हमीद राईन, निसार राईन, आजम राईन, मो0 सिद्दीक राईन, शकूर राना राईन, मो0 लुकमान राईन, शेर मोहम्मद राईन, हाजी अब्दुल रईस राईन, सलाम उद्दीन राईन, हाजी रईस राईन, राजू राईन, निसार राईन आदि मौजूद रहे।