– पुस्तके व समाचार पत्र पढ़ने पहुंच रहे लोग
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। राष्ट्रकवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी के नाम से बना पुस्तकालय वाचनालय पिछले कई वर्षो से उपेक्षित पड़ा हुआ था। जिसको चलते लोगों में नाराजगी का माहौल चल रहा था। कई बार लोगों ने उसे साफ सफाई कर सुसज्जित करने तथा पुस्तके व समाचार पत्र रखने की मांग की थी। जिसके चलते नगर पालिका परिषद द्वारा पुस्तकालय वाचनालय की सफाई कराकर उसमें पुस्तके और समाचार पत्र रखने का काम किया गया है। जिसके चलते लोग पुस्तकालय वाचनालय पहुंचकर अध्ययन का काम कर रहे हैं।
नगर की रामलीला मैदान के निकट स्थित राशिफल पंडित सोहनलाल द्विवेदी पुस्तकालय एवं वाचनालय काफी दिनों से उपेक्षित चल रहा था। जिसको लेकर लोगों ने कई बार मांग की कि पुस्तकालय वाचनालय की सफाई करा कर उसने पुस्तक समाचार पत्र भी मंगवाई जाए। जिससे लोग वहां पर जाकर अध्ययन कर सकें। जनता की लगातार चली आ रही इस मांग को देखते हुए नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर के निर्देश पर राष्ट्रपति सोहनलाल द्विवेदी के पुस्तकालय वाचनालय की सफाई कराकर उसकी पढ़ाई कराई गई है साथ ही विभिन्न कवि व साहित्यकारों की रचित पुस्तकें भी भारी संख्या में रखी गई है। साथ ही सभी समाचार पत्र भी मंगाए जा रहे हैं। जिसके चलते पुस्तकालय वाचनालय जाकर अध्ययन करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस संबंध में नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि नगर के लोगों का ध्यान रखते हुए पुस्तकालय वाचनालय की सफाई व खुदाई कराई गई है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के साहित्य रखवाले गए हैं और सभी समाचार पत्र मंगवाए जा रहे हैं। जिसके चलते लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। लोग वहां पर जाकर अध्ययन का कार्य करें।