सऊदी अरब के प्रिंस ने 80 बाज के लिए प्लेन में बुक कराईं सीटें, वायरल हुईं फोटो

दोहा (कतर). सऊदी अरब के प्रिंस ने अपने 80 बाज के लिए विमान में सीटें बुक कराईं। फ्लाइट कैप्टन ने ये फोटो इंटरनेट पर डाल दीं। अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि खाड़ी देशों में बाज को इंसानों जैसा सम्मान हासिल है। एयरलाइंस यात्री के साथ चल रहे बाजों को जगह देने से मना नहीं कर सकते। कतर में तो बाज के नाम से पासपोर्ट भी जारी होता है…
सऊदी अरब समेत कई देशों में बाज के खिलाफ भेदभाव रोकने के लिये कानून भी बनाए गए हैं।
– इन देशों में कोई भी शख्स बाज के साथ रेस्तरां में खाने जाता है, तो वहां बाज के लिए बैठने का अरेंजमेंट करना पड़ता है।
– हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि ये फोटो किस एयरलाइंंस की है।
फ्लाइट में मिडिल सीट पर बैठे थे ये बाज
– प्रिंस ने इन सभी बाज के लिए फ्लाइट की मिडिल सीट बुक की थीं।
– जैसे ही पैसेंजर्स फ्लाइट में बैठे सब हैरान थे।
– एक पैसेंजर ने मजाक में कहा कि -” एक दम नया एक्सपीरियंस था। इस तरह के पैसेंजर के साथ हवा में उड़ने का।”
सारे बाज हूड पहने थे
– इन सभी बाज को हूड्स पहनाया गया था। जो उनके सिर से लेकर आंखों को कवर कर रहा था।
– बता दें कि बर्ड्स को शांत रखने के लिए ये हूड्स पहनाए जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.