न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। शिक्षा सत्र के समाप्त होने के निकट आते ही विद्यालयों में वार्षिक उत्सव के आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया है। आज मौदहा विकास खण्ड के ग्राम पढोरी मे हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
विकास खण्ड के ग्राम पढोरी स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक (संविलियन)मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम बाबू प्रजापति की अध्यक्षता में शानदार वार्षिक उत्सव और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक जनाब बदरुद्दीन ने किया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य जयपाम गुप्ता और छोटे लाल निषाद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरजा शंकर ने उपस्थित होकर छात्र ध्छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर बच्चों ने नाटकों के माध्यम से देशप्रेम, देश सेवा और समाज सेवा के साथ ही नशा मुक्ति का भी संदेश दिया।जिन्हें देखकर ग्रामीणों ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य बदरुद्दीन ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ ही बच्चों में समाज सेवा, देशप्रेम जैसे गुणों का संचालन करना है और हम हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम बाबू प्रजापति ने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि एक ही विद्यालय परिसर में दो विद्यालय संचालित है जिन्हें संविलियन कर एक कर दिया गया है। जिसमें कक्षा एक से आठ तक अब एक ही विद्यालय संचालित किया जायेगा और दोनों विद्यालय का प्रधानाचार्य वरिष्ठ प्रधानाचार्य ही होगा।
Prev Post