न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। होली का त्यौहार नजदीक आते ही शराब विक्रेताओं की जमकर बल्ले बल्ले हो गई है।सरकारी शराब की दुकानों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में किराना और परचून की दुकानों में भी मनमानी रेट पर शराब बेंचकर शराब पीने के शौकीनों की विक्रेता जेब काट रहे हैं और जनपद का आबकारी विभाग गहरी नींद में जिला आबकारी कार्यालय में सोया हुआ है।
मौदहा क्षेत्र के गहबरा चैकी की सरकारी शराब की दुकान में खुलेआम मनमानी रेट में शराब बेची जा रही है इसी के साथ ही ठेकेदार रीवन गांव में अपने एजेंटों राजू प्रजापति,राधेश्याम प्रजापति,महेन्द्र प्रजापति,मुन्नु गुप्ता,महमान कुशवाहा को सेट कर किराना की दुकानों में भी मंहगें दाम पर शराब बिकवा रहा है।देशी शराब का लाल पव्वा 70 से 80 रुपए और सफेद पव्वा 50 से 60 रुपये का बेचा जा रहा है।यहां के तमाम लोगों ने बताया कि गहबरा चैकी की शराब की दुकान से वह कभी भी शराब खरींदें दुकानदार उन्हें मंहगे दाम पर ही शराब देता है और उनके विरोध करने पर दुकानदार उन्हें कहीं भी शिकायत करने की चुनौती देता है।होली का त्यौहार हो फिर आम दिन ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश सरकारी शराब की दुकानों में आबकारी विभाग की मिलीभगत से मनमाने दामों पर शराब बेंची जाती है।