चाँद मियाँ खान/न्यूज वाणी ब्यूरो
खीरी। गोला गोकर्णनाथ में सांसद अजय मिश्र टेनी के प्रयास से नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक संपन्न हुई और विकास कार्यों के लिए केंद्र द्वारा प्रदत्त धनराशि को विकास कार्य में लगाने संबंधी सभी प्रस्ताव पारित कराए गए। अजय मिश्र ने नगर पालिका के सभासदों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप लोग विकास की गति को बराबर आगे बढ़ाते रहें। जिससे भोलेनाथ की नगरी में संपूर्ण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिवार बधाई का पात्र है। जो सदैव नगर में विकास के लिए जागरूक रहता है। अजय मिश्र ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया, जो सदैव समाज सेवा में लगी रहती हैं। उक्त अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने सांसद अजय मिश्र टेनी को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया एवं नगर पालिका परिषद में आने के लिए आभार व्यक्त किया। श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य है कि नगर में उत्तरोत्तर विकास हो और भगवान भोलेनाथ की नगरी एक अपना विशेष महत्व व स्थान बनाए रखें। उक्त अवसर पर नगर पालिका परिषद गोला को देश मे शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त करने पर केंद्र सरकार ने स्वच्छता संबंधी उपकरण सहित सात कूड़ा गाड़ियों को उपलब्ध कराया। जिसको सांसद अजय मिश्र टेनी, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल एवं अधिशासी अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अब यह गाड़ियां नगर में स्वच्छता संबंधी कार्य करेंगी। उक्त अवसर पर सभासद नानक चंद वर्मा,अनीस अहमद, पियूष मिश्रा, रेनू भारती, वीरेंद्र कुमार,शशी प्रभा तिवारी,राजेश वर्मा, अन्नू शुक्ला, सुशील कुमार सहित अधिशासी अधिकारी पीएन दीक्षित, प्रधान लिपिक राजेश बाजपाई,श्रीष त्रिपाठी, सहित नगर पालिका परिषद परिवार उपस्थित रहा। नगर पालिका परिषद के प्रांगण में सांसद अजय मिश्र टेनी को भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।