तेज आंधी के चलते जामुन का पेड़ उखड़ जाने से कट गई थी नहर पटरी
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। नहर पटरी में खड़ा जामुन का पेड़ तेज आंधी पानी के चलते उखड़ कर गिर गया था। जिसके चलते नहर पटरी कट गई थी और तेज बहाव के चलते सैकड़ों बीघे किसानों की फसल डूब गई थी। जिसके चलते दूसरे दिन केंद्रीय राज्यमंत्री मौके पर पहुंची और किसानों के नुकसान को देखा और कहा कि निश्चित रूप से जिन किसानों का नुकसान उनको मुआवजा दिया जाएगा।
बताते चलें कि खजुहा क्षेत्र के बिलौना गांव के समीप नहर पटरी में खड़ा जामुन का पेड़ अचानक गिर जाने से नहर पटरी कट गई थी और जिसके चलते तेज बहाव का पानी सैकड़ों बीघा फसल में पहुंच गया था। जिसके चलते फसल डूब गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे उनके निर्देश पर नहर विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारी लगाकर नहर को ठीक करवाने का भी काम किया था। उसके दूसरे दिन केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उसी स्थान पर पहुंची और नहर पटरी कट जाने के कारण किसानों की फसलों को नुकसान को देखा उन्होंने किसानों से इस बाबत बातचीत किया और कहा कि निश्चित रूप से जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनका मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद किसानों ने केंद्रीय राज्यमंत्री से शिकायत किया कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि भी फसलों का भारी नुकसान हुआ है। जिसका भी मुआवजा दिलाया जाए। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इसके लिए राजस्व विभाग की टीम लगा दी गई है। जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है। उसका आंकलन किया जा रहा है। निश्चित रूप से पीड़ित किसानों को उनका मुआवजा दिलाया जाएगा।