न्यूज वाणी ब्यूरो फतेहपुर। डॉक्टर सत्य नारायण सेवा फाउंडेशन व भोजन जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में डॉ अनुराग श्रीवास्तव व कुमार शेखर द्वारा कोरोना वायरस के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि व मास्क का वितरण राज्य सड़क परिवहन निगम कार्यशाला एवं ट्रैफिक के सौ कर्मचारियों को किया गया।
डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कहा कि खाना खाने से पहले या बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं। विटामिन सी युक्त फलों का प्रयोग करें। हाथ मिलाने से एक दूसरे से बचें। प्रणाम हाथ जोड़कर करें। कूड़ा कहीं इकट्ठा ना होने दें। मास्क का प्रयोग करें खांसी वाले मरीज से एक मीटर की दूरी बना कर बात करें। इस अवसर पर सहायक क्षेत्र प्रबंधक एमएल केशरवानी ने डॉ अनुराग व शेखर के इस मानवीय कार्य हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इजहार अहमद सीनियर फोरमैन, वीएस बाजपेई संचालन प्रभारी, श्रीमती किरण कुमार केंद्र प्रभारी, जय चंद्र प्रकाश शाखा मंत्री रोडवेज परिषद, सैयद मोहम्मद, संरक्षक रोडवेज परिसर ,आचार्य राम नारायण ,नरेश गुप्ता ,अंकित वर्मा, राजू राइन, अंकित वर्मा,रमन अग्रहरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।